शेर की उम्र ज्यादा है मगर बूढ़ा नहीं हुआ है मिर्जापुर का यह डायलॉग क्रिस गेल पर पूरी तरह से फिट बैठता है क्रिस गेल 41 वर्ष के हो चुके हैं मगर गेंदबाजों के लिए सिरदर्द आज भी बने हुए हैं साल 2020 UAE में खेले जा रहे हैं IPL में KXIP के हालात बहुत खराब थे शुरुआत के 7 मैचो मै पंजाब सिर्फ 1 मैच जीत पायी और तालिका में सबसे नीचे थी जिसके बाद पंजाब में क्रिस गेल को खिलाया गेल ने अपने पहले ही मैच में अर्ध सतक लगाकर पंजाब को मैच जिताया और पंजाब की मानो किस्मत ही बदल गयी हों KXIP ने लगातर 5 मैच जीते और ऐसा लगने लगा की पंजाब PLAY OFFS तक पहुंच जायेगी हालाकि राजस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में पंजाब हार गया मगर उम्मीद अब भी बरकरार है 13 मैचो मे पंजाब के 12 अंक है
शतक से चूके गेल :- 30 अक्टूबर को खेले गए पंजाब और राजस्थान के बीच इस मैच में भले ही पंजाब यह मैच हार गई हो परंतु इस मैच में क्रिस गेल की शानदार पारी देखने को मिली जिसकी मदद से पंजाब 185 रनों तक पहुंचा गेल ने इस मैच में शानदार 99 रनों की पारी खेली परंतु 99 के स्कोर पर वह जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए गेल जिसके बाद काफी गुस्से में नजर आए इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए ।
1000 – छक्के :- क्रिस गेल ने दुनिया में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है क्रिस गेल ने शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के जड़ दिए हैं यह कारनामा उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 8 छक्के जड़कर किया गेल ने शायद एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि भविष्य में इसे तोड़ना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इस समय दूसरे स्थान पर मौजूद मैकुलम जो कि गेल से 500 छक्के पीछे हैं